|
प्रवेश संबंधी निर्देश एवं सूचनाएं
नवीन शैक्षणिक सत्र में शिक्षण एवं प्रवेश संबंधी निम्न सूचनाओं पर ध्यान देने का कष्ट करें ।
- कक्षा अरूण से कक्षा दशम तक नवीन प्रवेश प्रारंभ है।
- प्रवेश हेतु प्रवेश फार्म शुल्क रू. 50/- जमा कर विद्यालय कार्यालय से प्राप्त करें |
- प्रवेश फार्म से भी डाउनलोड कर पूर्ण भरकर शुल्क रू. 50/- सहित विद्यालय कार्यालय में जमा करें।
- कक्षा उदय उत्तीर्ण भैया बहिनों का प्राथमिक की कक्षा प्रथम, कक्षा पंचम उत्तीर्ण भैया बहिनों का माध्यमिक की कक्षा षष्ठ एवं कक्षा अष्टम उत्तीर्ण भैया बहिनों का हाईस्कूल की कक्षा नवम में पुनः प्रवेश होगा । पुनः प्रवेश हेतु नवीन प्रवेश फार्म भरकर पुनः प्रवेश शुल्क सहित विद्यालय कार्यालय में जमा करें।
-
विद्यालय कार्यालयीन समय
1. दिनांक 15 जून से 15 अप्रैल तक प्रातः 9.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक 2. दिनांक 16 अप्रैल से दिनांक 14 जून तक प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक
- प्रवेश संबंधी अभिलेख
1. पूर्ण प्रविष्टियों सहित प्रवेश आवेदन फार्म 2. पिछली कक्षा उत्तीर्ण की अंकसूची की फोटो कापी 3. भैया बहिन का जन्मतिथि प्रमाण पत्र 4. दो फोटो पासपोर्ट साइज 5. स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति 6. जाति प्रमाण पत्र की फोटो कापी
-
प्रवेश चयन परीक्षा
नवीन प्रवेश सभी कक्षाओं में चयन परीक्षा के आधार पर दिए जावेंगे । चयन परीक्षा में मुख्यतः भैया - बहिन के बौद्धिक स्तर एवं मानसिक विकास स्तर का परीक्षण किया जावेगा.
|