1. भूमि- शासन की मान्यता अनुसार हो, खेल मैदान हो, बागवानी (2 एकड़)
2. भवन- पर्याप्त कक्षा कक्ष प्रकाश एवं हवायुक्त
- प्राचार्य/प्रधानाचार्य कक्ष/ कार्यालय सर्व सुविधायुक्त कम्प्यूटरीकृत/स्टाफ कक्ष/स्वागत कक्ष/ अतिथि कक्ष/ अन्नपूर्णा कक्ष।
3. - प्रयोगशालाऐं (संकाय के अनुसार) (पी.सी.बी.)
- गणित प्रयोगशाला
- भाषा प्रयोगशाला
4. पुस्तकालय एवं वाचनालय स्तर और व्यवस्थानुसार हो - स्वतंत्र कक्ष, ई-लाइब्रेरी
रखरखाव की कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था हो- कक्षा कक्ष-चलित पुस्तकालय
5. स्मार्ट क्लास - न्यूनतम 4 इकाई अनुसार (प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक)
6. कम्प्यूटर लैब-इंटरनेट युक्त/ प्रोजेक्टर युक्त/ वाई फाई, 40 कम्प्यूटर की प्रयोगशाला।
7. संगीत कक्ष + खेलकूद कक्ष + गतिविधि कक्ष + बड़ा सभागार 5000-6000 स्क्वेयर फुट
8. प्रसाधन - स्वतंत्र प्रसाधन, आचार्य परिवार, भैया, बहिन, पर्याप्त मात्रा में , समुचित सफाई।
9. पेयजल , पानी का स्त्रोत - वाटर फ्यूरीफायर , पेयजल टंकी की सफाई 8 दिन में। सुविधा और क्षमता के अनुसार वाटर कूलर लगे हो।
10. फर्नीचर - इकाई के अनुसार एवं आयु वर्ग के अनुसार (शिशुवाटिका/प्राथमिक/ माध्यमिक/उच्चतर) एवं सभी अन्य कक्षों में आवश्यकता ओर उपयोगिता अनुसार फर्नीचर हो।
11. विद्युत व्यवस्था + एल.ई.डी. लगी हो, पर्याप्त पंखे।
12. बोर्ड- ग्रीन बोर्ड, सफेद बोर्ड, सेरेमिक बोर्ड कक्षा में यथा स्थान लगे हो , भवन में गतिविधि बोर्ड, डिस्प्ले बोर्ड (बच्चों की उपलब्धियां दर्शाने वाली)
13. शिकायत एवं सुझाव पेटी यथोचित स्थान पर।
14. इन्वेर्टर एवं जनरेटर आवश्यकता/क्षमता अनुसार।
15. ध्वनि विस्तारक यंत्र का सेट-अप- संपूर्ण भवन में सूचना सम्प्रेषण की उचित व्यवस्था।
16. इकाईशः घोष एवं घोष सामग्री
17. पृथक से शिशुवाटिका जिससे 12 आयाम और गतिविधि पर आधारित संसाधन। तरणताल आदि।
18. आवश्यकता के अनुसार - वाहन व्यवस्था एवं रखरखाव हेतु स्टेण्ड
19. सी.सी.टी.व्हीं. कैमरे
20. भवन का रखरखाव, पुताई एवं मैन्टीनेन्स समय-समय पर।
21. माँ सरस्वती का मंदिर
22. कार्यक्रम हेतु मंच
23. सामग्री सुधार हेतु + रखरखाव में Toll-Box हो सभी के
24. First -Aid Box इकाईशः या चिकित्सा कक्ष हो।
25. स्वच्छता दृष्टि से डस्टबिन , जैविक + रासायनिक अलग-अलग कचरा प्रबंधन की व्यवस्था उपयुक्त हो।
26. सुरक्षा हेतु अग्नि शमन यंत्र।
27. खेल हेतु 5 इनडोर $ 5 आउटडोर खेल आवश्यक रूप से हो।