| |
|
मामा बालेश्वर दयाल प्रकल्प
मालवा प्रांत में संचालित शिशु मंदिरों के आचार्यो के प्रबोधन एवं प्रशिक्षण की दृष्टि से देवास (म.प्र.) भोंसले कालोनी में एक प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित है। प्रांत की प्रशिक्षण योजनानुसार प्रशिक्षण केन्द्र पर एक साथ 60 प्रशिक्षार्थी, 10 सदस्य संचालन टोली एवं 5 अधिकारी,अतिथि इस प्रकार कुल 75 व्यक्तियों के लिए प्राथमिक सुविधायुक्त आवासीय भवन की व्यवस्था है जिसमें पर्याप्त खेल मैदान के के साथ प्रशिक्षार्थी आवास कक्ष 4, सभाग्रह 1, संचालन टोली कक्ष 1, अतिथि, अधिकारी कक्ष2 ,प्रशासनिक कक्ष 01 , कर्मचारी आवास 3, भोजन निर्माण कक्ष 1 ,भोजन पांडाल 1 सहित साफ स्वच्छ पेयजल आदि संसाधन उपलब्ध है। प्रशिक्षण केद्र भवन का लोकार्पण चैत्र ‘शुक्ल प्रतिपदा (वर्षप्रतिपदा) 31 मार्च 2014 केा तात्कालिन क्षेत्र प्रचारक मा. श्री रामदत्त जी चक्रधर , मा श्री श्रीरामजी अरावकर एवं मा. श्री रोशनलाल जी सक्शेना की ग©रवशाली उपस्थिति में सम्पन्न हुआ था तभी से विगत 3 वर्षो मेें केद्र पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण वर्ग, कार्यशाला एवं बैठकों का सतत् आयोजन होता रहा है। अभी तक प्रशिक्षण केन्द्र पर अखिल भारतीय योग गोष्ठी, विद्या भारती मध्यक्षेत्र की क्षेत्रिय प्रबंधन टोली बैठक, क्षेत्रीय प्रशिक्षण टोली बैठक, प्रांतीय योग कार्यशाला, वित्त प्रबंधन कार्यशाला, क्षेत्रीय खेल कूद कार्यशाला, छात्रावास संचालन टोली बैठक, महिला कार्यकर्ता प्रांतीय कार्यशाला, प्राथमिक शिक्षा बैठक, आचार्य विकासवर्ग ,प्रधानाचार्य अभ्यार्थी वर्ग, खेल प्रशिक्षक वर्ग, संस्कार केन्द्र अभ्यास वर्ग एवं अनुसंधान सम्बंधी गतिविधियाँ निरंतर संचालित है।
|