वार्षिक कार्ययोजना 2017-18
जुलाई माह - सदस्यता, ईकाईयों का गठन ।
अगस्त माह - विद्यालय कार्यकारिणीयों की बैठकें ।
विद्यालय स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम।
सितंबर माह - द्वितीय सप्ताह में प्रान्त बैठक ।
जिला बैठकें अंतिम सप्ताह में करना ।
अक्टूबर माह - विभागशः बैठकें ।
विद्यालय स्तरीय पूर्व छात्र सम्मेलनों का आयोजन ।
नवम्बर माह - विद्यालय स्तरीय पूर्व छात्र सम्मेलनों का आयोजन ।
एकल विद्यालय दर्शन स्वपोषी पूर्व छात्रों के समूह द्वारा ।
दिसम्बर माह - संभाग केन्द्रों पर स्वपोषी छात्रों की बैठकें ।
अन्य विविध कार्यक्रमों हेतु सुरक्षित माह ।
संस्कार केन्द्र दर्शन योजना में स्वपोषी पूर्व छात्रों की सहभागिता ।
जनवरी माह - 12 जनवरी युवा दिवस के रूप में प्रत्येक विद्यालय पर सेमीनार, कार्यक्रम ।
सेवा कार्यो में सहभागिता ।
फरवरी/मार्च - वर्ष प्रतिपदा के कार्यक्रमों की रूपरेखा ।
जिला बैठकें ।
अप्रैल से जून - प्रान्त बैठक अप्र्रैल माह के प्रथम सप्ताह में ।
व्यक्तित्व विकास शिविर/कैरियर काउंसिलिंग के कार्यक्रम ।
कक्षा 12 के छात्रों के साथ बैठकें ।
विविध समूहों के साथ समीक्षा ।