विद्यालय की सुविधाएँ

सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में बहुत तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं | हमारा प्रयास यही है कि हम अपने छात्र - छात्राओं को शिक्षा क्षेत्र में उपलब्ध नवीनतम तकनीक, सामग्री एवं सुविधाएँ प्रदान करें | शिक्षण हेतु विद्यालय में निरंतर शिक्षण शोध कार्यशालाएं संचालित रहती है। विद्यालय के सभी शिक्षक कम्प्यूटर शिक्षण गतिविधि आधारित शिक्षण ,एवं क्रिया आधारित शिक्षण में प्रशिक्षित है। संस्था में क्रीड़ा उद्यान , साइंस पार्क , 15 कम्प्यूटरों से युक्त कम्प्यूटर प्रयोगशाला , मल्टीमीडिया एजुकेशन सिस्टम ,गणित ,भौतिकी , रसायनशास्त्र , जीवविज्ञान की विषयवार पृथक पृथक प्रयोगशालाएं हैं । शिशु कक्षाओं के उत्तम शिक्षण हेतु उनके कक्षा कक्ष में ही शिशु वाटिका एवं प्रयोगशाला स्थापित की गई है। हमारे छात्र - छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाएँ निम्न सम्मिलित हैं |

बस

विद्यालय के पास 1 बस का बेड़ा है | जिन्हें आवश्यकतानुसार बढ़ाया भी जा सकता है | बस सुविधा शहर और आसपास के क्षेत्रों के लिए उपलब्ध है |

पुस्तकालय

हमारे पास एक विशाल और सुसज्जित पुस्तकालय है | जो एक लंबे समय से छात्र - छात्राओं के लिए ज्ञान निर्माण के साथ ही साथ शिक्षण स्टाफ के लिए एक संसाधन के रूप में भी कार्य करता है | हमारा मानना है कि अच्छी किताबें मनुष्य के आत्म विकास के लिए अति आवश्यक हैं | इसलिए हमारे पुस्तकालय में अच्छी पुस्तकों, पत्रिकाओं, समाचार पत्रों इत्यादि का संग्रह है | जो सदैव ही छात्र – छात्राओं, शिक्षण स्टाफ एवं कर्मचारियों के लिए उपलब्ध रहतीं हैं |

क्रीड़ास्थल

विद्यालय का अपना सुसज्जित क्रीड़ास्थल/खेल का मैदान है | साथ ही साथ इन्डोर गेम्स के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध हैं |

प्रयोगशालायें

विद्यालय के पास छात्र – छात्राओं की प्रतिभा, कौशल विकास और तर्कसंगत सोच को बढ़ावा देने और अच्छी तरह से सीखने के लिए पूर्णतः सुसज्जित जीव-विज्ञान, भौतिकी, रसायन-विज्ञान, भूगोल और कम्प्यूटर साइंस विषयों के लिए आधुनिक प्रयोगशालायें उपलब्ध हैं |कंप्यूटर का अनिवार्य प्रशिक्षण छात्रों को दिया जाता है | ताकि कोई छात्र कभी भी इस कंप्यूटर युग में अपने आप को असहज एवं पिछड़ा महसूस न करे | कंप्यूटर लैब में अंग्रेजी, गणित, योगा, शारीरिक शिक्षा, विज्ञान जैसे विषयों इत्यादि पर ऑडियो/वीडियो सीडी पर दृश्य सामग्री उपलब्ध हैं | विद्यालय के पास 60 कम्प्यूटरों से युक्त कम्प्यूटर प्रयोगशाला और मल्टीमीडिया एजुकेशन सिस्टम है, कम्प्यूटर प्रयोगशाला में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है |

छात्र दैनान्दिनी

छात्र दैनान्दिनी पुस्तिका वह माध्यम है जिसके द्वारा माता पिता और शिक्षकों को एक दूसरे के साथ संपर्क में रहते हैं | यह माध्यम है जिसके द्वारा माता पिता को विद्यालय के नियमों, विद्यालय की गतिविधियों आदि की सूचनाएँ प्राप्त होती हैं | माता पिता / अभिभावक अपने बच्चों को दिन पर दिन प्रगति के संपर्क में रहते हैं |

अतिरिक्त कक्षाएं

विद्यालय द्वारा समय-समय पर आवश्यकतानुसार विभिन्न विषयों हेतु अतिरिक्त कक्षाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं |