|
शहीद हेमू कालाणी
23 मार्च अमर शहीद हेमू कालाणी का जन्मदिवस है, एक ऐसा क्रांतिकारी जिसका नाम भी हम में से कइयों ने संभवतः नहीं सुना होगा और जो आज भी इतिहास की किताबों में उपेक्षित है। 23 मार्च 1923 को वर्तमान पाकिस्तान के सिंध में सुक्कर में पेशूमल कालाणी एवं जेठी बाई के घर जन्मे राही हेमन यानी हेमू कालाणी बचपन से ही स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का प्रचार करने लगे थे पर जल्दी ही वे क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल हो गए और अंग्रेजी सरकार से सम्बंधित वाहनों पर कई बम हमलों में शामिल रहे|
e3a4a216-7304-48.pdf
|