छात्रावास

भवन

छात्रावास में बड़े आवासीय कक्ष है इनमे बहिनों के रहने की पूर्ण व्यवस्था | कमरे खुले,प्रकाश एवं हवादार ,स्वच्छ व् सुसज्जित है.

उधान

परिसर को पुष्पीय पौधों एवं गमलों एवं वानस्पतिक उधान से सुसज्जित किया गया है.

भोजन

बहिनों को पूर्णतः शाकाहारी ताजा भोजन दिया जाता है ,जो बहिनों को रूचि के अनुकूल होने के साथ साथ पोष्टिक आहार के सभी मापदंडों को पूर्ण करता है,

चिकित्सा

छात्रावास में रहने वाली बहनों को प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए उपयुक्त व्यवस्था की गई है ,योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों की सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती है| वर्ष में २ बार चिकित्सकीय परिक्षण महिला चिकित्सक द्वारा कराया जाता है |

खेल परिसर

छात्रावास में बहनों के लिए खेल संसाधनों से युक्त सुसज्जित खेल परिसर है|

देश दर्शन एवं भ्रमण

छात्रावास की बहनों को वर्ष में एक बार देश दर्शन एवं भ्रमण की योजना रहती है जिसका व्यय अभिभावक को अलग से वहन करना होता है |

आचार्य एवं पालक गोष्ठी

 

बहनों की सर्वांगीण विकास एवं व्यवस्था की दृष्टी से समय समय पर आचार्य एवं पालक गोष्ठी का आयोजन किया जाता है |