प्रवेश

1.   कक्षा 6 से 8 तक प्रवेश साक्षात्कार द्वारा |

2.   कक्षा 9 से 12 तक प्रवेश परीक्षा द्वारा |

3.   प्रवेश आवेदन पत्र 500/- नगद अथवा ड्राफ्ट जमाकर कार्यालय समय में प्राप्त किया जा सकता है |

4.   साक्षात्कार के समय प्रवेश आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर प्रस्तुत करना |

5.   छात्रावास में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र में अंकित तिथि पर विद्यालय में उपस्थित होना |

 

6.   प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने पर आवश्यक प्रमाणपत्र के साथ प्रथम अंश की राशि, संचयिकी राशि, पासपोर्ट साइज़ के पांच फोटो एवं स्थानान्तरण प्रमाणपत्र, अंकसूची की छाया प्रति जिला शिक्षा अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर कर एक सप्ताह के अन्दर कार्यालय में जमा करना | 

नवीन शैक्षणिक सत्र में शिक्षण एवं प्रवेश संबंधी निम्न सूचनाओं पर ध्यान देने का कष्ट करें ।

  • कक्षा अरूण से कक्षा दशम तक नवीन प्रवेश प्रारंभ है।
  • प्रवेश हेतु प्रवेश फार्म शुल्क रू. 50/- जमा कर विद्यालय कार्यालय से प्राप्त करें |
  • प्रवेश फार्म से भी डाउनलोड कर पूर्ण भरकर शुल्क रू. 50/- सहित विद्यालय कार्यालय में जमा करें।
  • कक्षा उदय उत्तीर्ण भैया बहिनों का प्राथमिक की कक्षा प्रथम, कक्षा पंचम उत्तीर्ण भैया बहिनों का माध्यमिक की कक्षा षष्ठ एवं कक्षा अष्टम उत्तीर्ण भैया बहिनों का हाईस्कूल की कक्षा नवम में पुनः प्रवेश होगा । पुनः प्रवेश हेतु नवीन प्रवेश फार्म भरकर पुनः प्रवेश शुल्क सहित विद्यालय कार्यालय में जमा करें।
  • विद्यालय कार्यालयीन समय

    1. दिनांक 15 जून से 15 अप्रैल तक प्रातः 9.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक 
    2. दिनांक 16 अप्रैल से दिनांक 14 जून तक प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक 
  • प्रवेश संबंधी अभिलेख
    1. पूर्ण प्रविष्टियों सहित प्रवेश आवेदन फार्म 
    2. पिछली कक्षा उत्तीर्ण की अंकसूची की फोटो कापी 
    3. भैया बहिन का जन्मतिथि प्रमाण पत्र 
    4. दो फोटो पासपोर्ट साइज 
    5. स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति 
    6. जाति प्रमाण पत्र की फोटो कापी
  • प्रवेश चयन परीक्षा

    नवीन प्रवेश सभी कक्षाओं में चयन परीक्षा के आधार पर दिए जावेंगे । चयन परीक्षा में मुख्यतः भैया - बहिन के बौद्धिक स्तर एवं मानसिक विकास स्तर का परीक्षण किया जावेगा.

1. कक्षा प्रथम से कक्षा दशम तक पाठय पुस्तकें मध्यप्रदेश पाठयपुस्तक निगम राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से मुद्रित बाजार से क्रय करें। 
2. विद्याभारती से संचालित पाठयक्रम की पुस्तकें एवं सामग्री विद्यालय वस्तु भण्डार से प्राप्त करें ।
3. कापियों एवं अभ्यास पुस्तिकाओं की सूची विद्यालय सूचना पटल अथवा विद्यालय की बेबसाइट www.ssmramjhiriya.org से प्राप्त कर बाजार से क्रय करे।

प्रवेश शुल्क के अतिरिक्त कक्षावार निर्धारित मासिक शिक्षण शुल्क , वाहन शुल्क , एवं परीक्षा शुल्क देय होता है । जिसका भुगतान निर्धारित समय पर किया जाना आवष्यक है। शुल्क संबंधी जानकारी विद्यालय कार्यालय , सूचना पटल अथवा विद्यालय की बेबसाइट से प्राप्त की जा सकेगी।

ग्रीष्म अवकाश में विद्यालय में वैदिक गणित , अंग्रेजी स्पेाकन एवं ग्रामर , कम्प्यूटर शिक्षण हस्तकला , चित्रकला , संगीत , रांगोली , मेंहदी , संस्कृत संभाशण , इत्यादि विषयों की विषेश कक्षाएं एवं शिविर समर कैम्प इत्यादि कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किए जाते है। जिसकी जानकारी विद्यालय कार्यालय एवं बेबसाइट से प्राप्त की जा सकेगी।