विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजनानुसार सम्राट विक्रमादित्य भवन, प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र, उज्जैन में संगीत विषय की अखिल भारतीय बैठक आयोजित की जा रही है l दिनांक 4 दिसंबर, 2025 को रात्रिकालीन सूचना एवं परिचय सत्र संपन्न हुआ l इस अवसर पर संगीत विषय के प्रभारी एवं उत्तर (पूर्व एवं पश्चिम) के क्षेत्र संगठन मंत्री द्वय मा डोमेश्वर जी साहू एवं मा राम मनोहर जी ने परिचय प्राप्त किया l संचालन श्री विनोद जी द्विवेदी, अखिल भारतीय संयोजक,संगीत विषय ने किया l श्री महेश गुप्ता, महाप्रबंधक ने सूचनाएं दी l इस अवसर पर डॉ. रविंद्र शर्मा, प्रशिक्षण निदेशक मालवा प्रांत एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों, प्रांतों से आए संयोजक गण उपस्थित रहे l

  • हमारा लक्ष्य

    इस प्रकार की शिक्षा प्रणाली का विकास करना जिसके द्वारा एसी युवा पीड़ी का निर्माण हो सके जो हिंदुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो,

  • image

    हमारा लक्ष्य

    शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक एवं अध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो तथा जो जीवन की वर्तमान चुनोतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सके

  • image

    हमारा लक्ष्य

    और उसका जीवन ग्रामों, वनों, गिरिकन्दराओ एवं झुग्गी - झोपड़ियों में निवास करने वाले दीन-दु:खी अभावग्रस्त अपने बान्धवों को

  • image

    हमारा लक्ष्य

    सामाजिक कुरीतियों, शोषण एवं अन्याय से मुक्त कराकर राष्ट्र जीवन को समरस, सुसंपन्न एवं सुसंस्कृत बनाने के लिए समर्पित हो |

नवीन जानकारी

- अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (11-Dec-2025)
- अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (11-Dec-2025)
- अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (10-Dec-2025)
- अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (10-Dec-2025)
- अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (10-Dec-2025)
- अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (04-Dec-2025)
- अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (04-Dec-2025)
प्रचार विभाग क्षेत्रीय बैठक - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (02-Dec-2025)
- अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (27-Nov-2025)
- अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (25-Nov-2025)
दसवी बारहवी उचतम अंक से प्राप्त भैया बहन वा संस्कृतिक ज्ञान परीक्षा में अभिभावकों द्वारा स्थान प्राप्त करने पर प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सरस्वती शिशु मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी - छत्तीसगढ़ (16-Sep-2025) Viewed 357 times
srijan manjusha sep -oct 2025 - छत्तीसगढ़ (15-Sep-2025) Viewed 187 times
बागबाहरा। राजिम विभाग स्तरीय ऐथलेटिक्स एवं खो-खो प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के अवसर भाजपा ग्रामीण के निर्वतमान अध्यक्ष श्री पीलेश्वर पटेल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संचालन समिति के सचिव/व्यवस्थापक श्री राहुल - छत्तीसगढ़ (09-Sep-2025) Viewed 299 times
पूर्व छात्र सम्मेलन का भव्य आयोजन - छत्तीसगढ़ (11-Aug-2025) Viewed 324 times
पूर्व छात्र सम्मेलन का भव्य आयोजन - छत्तीसगढ़ (11-Aug-2025) Viewed 315 times
खिल भारतीय विज्ञान मेला 2025 दिनांक 13 से 16 नवंबर 2025 बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती षिषु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डी - ब्लाॅक, शास्त्री नगर, मेरठ 1⁄4पष्चिमी उत्तरप्रदेष1⁄2 प्रतिवेदन विद्या भारती अखिल भारतीय षिक्षा संस्थान द्वारा 23 वां अखिल भारतीय विज्ञान मेला बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती षिषु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डी - ब्लाॅक, शास्त्री नगर, मेरठ 1⁄4पष्चिमी उत्तरप्रदेष1⁄2 मे ं दिनांक 13/11/2025 से दिनांक 16/11/2025 नवंबर तक आयोजित किया गया। इस तरह के विज्ञान मेले का आयोजन भैया एवं बहिनों म ें वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने क े उद्देष्य से किया जाता है। इस पुनीत कार्य हेतु विद्या भारती बड़ी तन्मयता के साथ प्रयासरत है। इस 23 वें विज्ञान मेले में पूरे द ेषभर क े 11 क्षेत्रों से बाल, किषोर एवं तरुण वर्ग के भैया बहनों न े प्रतिभागिता की। जिसमें उन्होंन े प्रदर्ष, प्रयोगात्मक, प्रष्नमंच एवं पत्र प्रस्त ुतिकरण प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में क ुल छात्र भैया 150, बहनें 146, संरक्षक आचार्य एवं दीदीयों की संख्या 156 रही, इसक े साथ ही 19 क्षेत्रीय अधिकारी और 3 क ेंद्रीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने हेत ु विज्ञान विषय क े विषेषज्ञ क ुल 112 निर्णायकों का सहयोग लिया गया। अखिल भारतीय स्तर पर इस विज्ञान मेले में विज्ञान वार्ता एक विषेष कार्यक्रम रहता है। जिसमें विज्ञान विषय क े कोई तज्ञ वैज्ञानिक बच्चों के साथ इंटर ेक्षन करत े हैं। इस बार के विज्ञान मेले में विद्या भारती के पूर्व छात्र एवं प्रसिद्ध वैज्ञानिक डाॅ चंद्रमोहन नौटियाल का इस विज्ञान मेले में आना हुआ। उन्होंने बहुत ही रोचक ढंग से विज्ञान के इन्नोवेटिव आईडियाज क े साथ म ें अपना विषय प्रस्त ुत किया। जिसमें छात्रों न े बडे़ उत्साह से भाग लिया। बच्चों न े काफी उत्साह दिखाया और बाद में प्रष्नोंत्तरी क े माध्यम से डाॅ चंद्रमोहन नौटियाल न े बच्चों की जिज्ञासा का समाधान भी किया। इसमें पूर्व डाॅक्टर डाॅ चंद्रमोहन नौटियाल जी ने बच्चों द्वारा प्रदर्षित किए गए माॅडल प्रदर्षनी का औपचारिक उद्घाटन भी किया। विज्ञान मेले क े उद्घाटन कार्यक्रम में राष्टंीय स्वयंसेवक संघ के आदरणीय सहसरकार्यवाह श्रीमान कृष्ण गोपाल जी, अति विषिष्ट अतिथि और उत्तरप्रदेष सरकार क े उप मुख्य मंत्री आदरणीय श्री बृज ेष पाठक जी मुख्य अतिथि क े रूप में विषेष तौर पर उपस्थित हुए। इसके साथ ही उत्तरप्रदेष सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीमान सोमेंन्द्र तोमर जी, विषिष्ट अतिथि क े रूप में और एडिको क ंपनी के मैन ेजि ंग डायरेक्टर श्री वरुण अग्रवाल जी भी विषेष तौर पर उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे। आदरणीय सर सहकार्यवाह श्री कृष्ण गोपाल जी न े मुख्य वक्ता क े नाते हमारा मार्गदर्षन किया। विद्याभारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री आदरणीय गोविंद चंद्र महंत जी और विद्या भारती के अखिल भारतीय षिक्षा संस्थान क े अध्यक्ष आदरणीय श्री रविंद्र कान्हेर े जी की भी विषेष उपस्थिति उद्घाटन सत्र में रही। विज्ञान मेले क े समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेष सरकार क े माननीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अनिल क ुमार जी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मंयक अग्रवाल जी क ुलाधिपति आईआईएमटी मेरठ एवं विषिष्ट अतिथि माननीय विधायक मेरठ क ैंट श्री अमित अग्रवाल जी, विद्या भारती के अखिल भारतीय अधिकारी सम्माननीय संगठन मंत्री श्री गा ेविन्द चंद्र महंत जी, विद्या भारती अखिल भारतीय षिक्षा संस्थान क े अध्यक्ष प्रोफेसर रविन्द्र कान्हेर े जी उपस्थित रहे। विद्याभारती क े राष्टंीय मंत्री आदरणीय श्री कमलकिषोर सिन्हा जी एवं पष्चिमी उत्तरप्रदेष क्षेत्र क े क्षेत्रीय संगठन मंत्री आदरणीय श्री डोमेष्वर साहू जी, मेरठ प्रांत क े प्रांत संगठन मंत्री श्री प्रदीप गुप्ता जी विषेष तौर पर उपस्थित रहे। अखिल भारतीय विज्ञान मेले में मध्य क्षेत्र से प्रतिभागी भैया बहनों की सहभागिता इस प्रकार रही क्र. क्षेत्र का नाम प्रतिभागी संरक्षक प्रा ंत विषय प्रमुख क्षेत्र विषय प्रमुख क ुल या ेग भैया बहिन आचार्य आचार्य दीदी 1. महाकौषल प्रांत 08 07 01 04 01 01 - 22 2. मध्यभारत प्रांत 04 04 - 04 01 - 01 14 3. मालवा प्रांत 03 04 - 02 01 - - 10 4. छत्तीसगढ़ प्रांत - 01 - 01 - - - 02 योग 15 16 01 11 03 01 01 48 अखिल भारतीय विज्ञान मेले मे मध्य क्षेत्र से प्रतिभागी भैया बहिनों क े परिणाम इस प्रकार रहे क्र. वर्ग प्रतियोगिता का नाम स्थान भैया बहिन का नाम पिता का नाम प्रा ंत विद्यालय का नाम 1. बाल विज्ञान प्रष्नमंच प्रथम सिद्धार्थ त्रिपाठी श्री सुधाकर त्रिपाठी महाकौषल मैहर 2. बाल विज्ञान प्रष्नमंच प्रथम प्रतिभा पांडे श्री गुरुचरण पांडे महाकौषल मैहर 3. बाल विज्ञान प्रष्नमंच प्रथम प्रतिष्ठा सनाड्य श्री सुधी सनाड्य महाकौषल मैहर 4. बाल नवाचार पर आधारित प्रदर्ष प्रथम वेद भार्गव श्री मनोज भार्गव मध्यभारत षिवपुरी 5. बाल ज्ीवाष्म् ईधन पर आधारित प्रदर्ष त ृतीय उपांशु रजक श्री कमलेष रजक मध्यभारत दतिया 6. किशोर संवेदकों पर आधारित प्रदर्ष प्रथम ओमकृष्ण द ुवे श्री चंद्रप्रकाष द ुवे महाकौषल गोट ेगाॅव 7. किशोर खाद्य संरक्षण पर आधारित प्रदर्ष त ृतीय अनमोल सिंह श्री धीरेन्द्र सिंह महाकौषल कृष्णनगर सतना 8. किशोर विज्ञान पत्र वाचन त ृतीय दियांिसंह तोमर श्री मनीष सिंह मालवा द ुपाड़ा,षाजापुर 9. तरुण भविष्य के ईंधन पर आधारित प्रदर्ष त ृतीय आयुष ज ैन श्री आषीष ज ैन महाकौषल र ेहली,सागर 10. तरुण नवाचार पर आधारित प्रदर्ष त ृतीय सिद्धार्थ कौरव श्री महेन्द्र ंिसंह कौरव मध्यभारत विद्यापीठ, षिवपुरी 11. तरुण विज्ञान पत्रवाचन प्रथम मोक्ष चैहान श्री मनीष चैहान - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (11-Dec-2025)
धन्य है …कार्यकर्तां रतलाम के 🙏🌹रतलाम विद्याभारती सरस्वती शिशुमंदिर कार्यकर्त्ताओं की संकल्प ऊर्जा अद्भुत है ,नव सृजन नव निर्माण की शक्ति के साथ अभी कुछ महीनों पहले अत्याधुनिक संघ शताब्दी सभागृह का लोकार्पण मान्यनीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कराया और अब पुनः नया संकल्प नवीन शिशु वाटिका और भवन विस्तार में नवीन कक्ष का निर्माण क़ा भूमि पूज़न का पुनः शंखनाद कर दिया 🙏 - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (08-Dec-2025)
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजनानुसार मालवा प्रांत में अखिल भारतीय महामंत्री श्रीमान देशराज जी शर्मा ने प्रवास के दौरान आज प्रात: सम्राट विक्रमादित्य भवन, उज्जैन में आयोजित प्रांतीय पूर्णकालिक, विषय संयोजक एवं जिला प्रमुख बैठक में चर्चा करते हुए बताया कि विद्या भारती के हमारा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दस वर्षों तक सतत शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन एवं सामाजिक प्रतिबध्दता दृढ़ीकरण का आह्वान किया ।उन्होंने कार्यकर्ता को संगठन का आधार बताते हुए प्रधानमंत्रीजी द्वारा दस वर्षों में मैकाले शिक्षा को जड़ मूल से उखाड़ फेंकने के प्रयासों में विद्या भारती के पूरे सहयोग का संकल्प दोहराया । अपनी सक्रियता की दिशा भारत को विश्व में सुपर ज्ञान शक्ति बनाने की ही रहना चाहिए l विद्या भारती अपनी शिक्षा पद्यति के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं NCF -2023 के पूर्ण क्रियान्वयन के लिए समर्पण भाव के साथ दैनिक कार्य में लगी है l हम सब पवित्र राष्ट्र कार्य कर रहे हैं l इस अवसर पर आदरणीय श्री प्रकाश जी धनगर (अध्यक्ष सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा, श्री सौभाग्य सिंह जी ठाकुर अध्यक्ष ग्राम भारती मालवा, माननीय योगेश जी शर्मा संगठन मंत्री विद्या भारती मालवा, श्री ब्रह्मानंद जी पारासर सचिव ग्राम भारती मालवा उपस्थित रहे lवर्तमान समय में विद्या भारती के कार्य की समीक्षा करते हुए देशराज जी ने कहा कि पूर्णकालिक को विद्या भारती के कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लगातार मनन एवं कार्य करते रहना है l बैठक का संचालन श्री पंकज जी पंवार (प्रान्त प्रमुख नगरीय शिक्षा ) तथा स्वागत श्री सुन्दर लाल जी शर्मा सह प्रान्त प्रमुख नगरीय शिक्षा, आभार श्री त्रिलोक जी तिरोले (ग्रामीण शिक्षा के प्रांत प्रमुख)ने माना। तत्पश्चात बैठक कल्याण मंत्र के साथ संपन्न हुई। ===≠=============== - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (08-Dec-2025)
नई दिल्ली, 07 दिसंबर — जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में विद्या भारती पूर्व छात्र संगम–2025 सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में दिल्ली-एनसीआर में निवास करने वाले बिहार एवं झारखंड के विद्या भारती विद्यालयों के पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन माननीय अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री गोविन्द चंद्र मोहंती जी एवं माननीय उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम जी के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद् के अखिल भारतीय सह संयोजक श्री राहुल सिंघल, क्षेत्रीय संयोजक श्री आलोक कुमार तिवारी, उत्तर बिहार प्रांत के प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह तथा दक्षिण बिहार प्रांत के प्रदेश सचिव श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। इस संगम का मुख्य उद्देश्य पूर्व छात्रों को एक साझा मंच प्रदान करना एवं समाज जीवन में उनके योगदान को सम्मानित करना था। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी उपलब्धियाँ साझा कीं और गुरुवर्यों से प्रेरणा प्राप्त की। अनुशासन, उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। #VidyaBharati #VidyaBharatiBihar #विद्या_भारती_पूर्व_छात्र_परिषद् #VidyaBharatiAlumni - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (08-Dec-2025)
विद्या भारती मध्यभारत प्रांत द्वारा प्रस्तावित सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल के प्रथम चरण लोकार्पण एवं नवीन भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। भव्य समारोह में मुख्य अतिथि सीए श्री अरुण डागा (सरकार द्वारा मनोनीत निदेशक, NHDC लिमिटेड), अध्यक्षता करती हुई राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, विशिष्ट अतिथि सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री मोहनलाल गुप्ता, प्रांत संगठन मंत्री श्री निखिलेश महेश्वरी तथा प्रादेशिक सचिव डॉ. शिरोमणि दुबे की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने विद्यालय की राष्ट्रनिर्माणकारी भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (07-Dec-2025)
विद्या भारती मध्यभारत प्रांत — प्रांतीय बैठक सम्पन्न विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के अखिल भारतीय महामंत्री माननीय श्री देशराज शर्मा जी के मध्य भारत प्रांत प्रवास के अवसर पर जिला केंद्र सचिव, प्रधानाचार्य एवं विषय संयोजक की बैठक शारदा विहार शैक्षणिक परिसर, भोपाल में संपन्न हुई। बैठक में संगठन, शैक्षणिक एवं संस्कारिक कार्यों पर मार्गदर्शन, विद्यालय संचालन एवं गुणवत्ता संवर्धन पर चर्चा तथा आगामी योजनाओं की दिशा एवं रणनीति निर्धारण किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री मोहनलाल गुप्ता, प्रांत संगठन मंत्री श्री निखिलेश जी महेश्वरी, प्रांतीय सचिव डॉ. शिरोमणि दुबे, प्रांत प्रमुख डॉ. रामकुमार भावसार तथा सभी जिला केंद्रों से आए दायित्वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (07-Dec-2025)
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजनानुसार मालवा प्रांत में अखिल भारतीय महामंत्री श्रीमान देशराज जी शर्मा ने प्रवास के दौरान आज प्रात: सम्राट विक्रमादित्य भवन, उज्जैन में आयोजित प्रांतीय पूर्णकालिक, विषय संयोजक एवं जिला प्रमुख बैठक में चर्चा करते हुए बताया कि विद्या भारती के हमारा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दस वर्षों तक सतत शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन एवं सामाजिक प्रतिबध्दता दृढ़ीकरण का आह्वान किया ।उन्होंने कार्यकर्ता को संगठन का आधार बताते हुए प्रधानमंत्रीजी द्वारा दस वर्षों में मैकाले शिक्षा को जड़ मूल से उखाड़ फेंकने के प्रयासों में विद्या भारती के पूरे सहयोग का संकल्प दोहराया । अपनी सक्रियता की दिशा भारत को विश्व में सुपर ज्ञान शक्ति बनाने की ही रहना चाहिए l विद्या भारती अपनी शिक्षा पद्यति के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं NCF -2023 के पूर्ण क्रियान्वयन के लिए समर्पण भाव के साथ दैनिक कार्य में लगी है l हम सब पवित्र राष्ट्र कार्य कर रहे हैं l इस अवसर पर आदरणीय श्री प्रकाश जी धनगर (अध्यक्ष सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा, श्री सौभाग्य सिंह जी ठाकुर अध्यक्ष ग्राम भारती मालवा, माननीय योगेश जी शर्मा संगठन मंत्री विद्या भारती मालवा, श्री ब्रह्मानंद जी पारासर सचिव ग्राम भारती मालवा उपस्थित रहे lवर्तमान समय में विद्या भारती के कार्य की समीक्षा करते हुए देशराज जी ने कहा कि पूर्णकालिक को विद्या भारती के कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लगातार मनन एवं कार्य करते रहना है l बैठक का संचालन श्री पंकज जी पंवार (प्रान्त प्रमुख नगरीय शिक्षा ) तथा स्वागत श्री सुन्दर लाल जी शर्मा सह प्रान्त प्रमुख नगरीय शिक्षा, आभार श्री त्रिलोक जी तिरोले (ग्रामीण शिक्षा के प्रांत प्रमुख)ने माना। तत्पश्चात बैठक कल्याण मंत्र के साथ संपन्न हुई। - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (07-Dec-2025)
विद्याभारती मध्यक्षत्रे की योजनानुसार सके ेण्डरी स्टेज के लिए क्षत्रे स्तर पर माॅडयलू निर्माण कार्यशाला करना है, इस हते ु कक्षा- 9 एवं 10 के लिए सभी विषय भाषा- हिन्दी, अगं ्रेजी, संस्कृत एवं गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय के प्रशिक्षण माॅडयलू तैयार हो सकंगे े। माॅडयलू तैयार करने के लिए दिनांक 11-12 एवं 13 दिसम्बर 2025 को ई-4 ‘‘अक्षरा’’ अररे ा काॅलाने ी भापे ाल मं े कायशर्् ााला का आयोजन किया गया है। स ूचनाए ं- 1 कायशर्् ााला दिनांक 11 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे प्रारभ्ं ा होगी तथा दिनाकं 13 दिसम्बर 2025 की सायं - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (05-Dec-2025)
सरस्वती शिक्षा परिषद महाकौशल प्रांत जबलपुर विषय प्रमुखों की बैठक स्थान - परिषद कार्यालय जबलपुर इस बैठक में मंचासीन मा. ब्रह्माराव जी अखिल भारतीय मंत्री विद्या भारती , मा. अखिलेश जी मिश्रा क्षेत्र संगठन मंत्री मध्य क्षेत्र, श्री मान अमित जी दवे प्रांत संगठन मंत्री विद्या भारती महाकौशल प्रांत रहे। सभी विषयों के विषय प्रमुख उपस्थित रहे। - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (05-Dec-2025)
*सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कानड़ में सप्तशक्ति संगम सम्पन्न* कानड़ नि.प्र. :- स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर उ.मा.वि.कानड़ में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम दिनांक-30/11/2025 वार- रविवार को सम्पन्न हुआ। मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, भारत माता एवं प्रणव अक्षर ॐ के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्त श्रीमती संजू व्यास (नलखेड़ा शिक्षण समिति), श्रीमती अनीता धारीवाल (समाजसेवी), अध्यक्षता श्रीमती शिप्रा बाई बीजापारी नगर परिषद अध्यक्ष महोदया, कानड़, विशेष अतिथि श्रीमती कविता शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता), श्रीमती प्रियंका जैन (सामाजिक कार्यकर्ता) कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती आशा गोस्वामी भी मंचासीन रहीं । अतिथि परिचय सुश्री हर्षिता विश्वकर्मा ने करवाया तथा अतिथि स्वागत सुश्री स्वाति चंद्रवंशी, दीपाली परिहार,ने किया। समूह गीत की प्रस्तुति सुश्री दीपाली परिहार कार्यक्रम ने दी। कार्यक्रम की भूमिका सप्त शक्ति संगम संगोष्ठी श्रीमती वर्षा राठौर दीदी ने रखीं। मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कुटुम्ब प्रबोधन विषय पर अपने वक्तव्य में गीता में वर्णित नारी के सप्त गुण किर्ति , श्री , वाक् , स्मृति , मेधा , धृति , क्षमा , गुण की व्याख्या करते हुए कहा कि भूमि कितना सहन करती है, रीति रिवाज, त्यौहार के माध्यम से बच्चों में संस्कार देना, भोजन में शुद्धता और सात्विकता रखना ताकि हमारा भाव विचार नहीं बदलें, जैसा खाया अन्न वैसा होवे मन। पंच परिवर्तन के अंतर्गत स्वदेशी, पर्यावरण संरक्षण , कुटुम्ब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य पालन करना चाहिए। सुवर्णप्राशन बच्चों को करवाना चाहिए ताकि उनका शारीरिक, बौद्धिक क्षमता पर्याप्त हो सकें। बच्चों को वेशभूषा के बारे में सही मार्गदर्शन करें। विशेष अतिथि श्रीमती अनीता धारीवाल ने अयोध्या राम मंदिर पर ध्वजारोहण को याद किया तथा वैदिक काल को स्वर्ण युग बताया। पहले माताओं को वेदों का ज्ञान था। आज चिकित्सा, सुरक्षा, खेल, हर क्षेत्र में महिलाओं का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। शिशु मंदिर के बच्चे प्रेरित करने वाले कार्य करते रहे हैं। भारत वैश्विक स्तर पर अग्रसर हो रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय ने महिला जागरूकता में विद्या भारती की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि संगठन द्वारा इस प्रकार की कार्य-योजना तैयार की जाती है जो समाज के अंतिम स्तर तक प्रभावी होती है। इसके पश्चात् बहीन तनीषा खजुरिया, (लक्ष्मीबाई), उमा जामलिया (सीता) भूमिका राठौर (अहिल्याबाई), निष्का सूर्यवंशी विंग कमांडो (व्योमिका सिंह) गुड्डी माली (सोफिया कुरैशी) ,रोशनी गौड (ज्योतिबा फुले) , ने प्रभावी अभिनय किया। इसके पश्चात् विशिष्ट मातृ सम्मान में संयुक्त परिवार में श्रीमती पपीता बाई, दीपा बाई, ममता बाई, मनीषा बाई, भरोसी बाई, राजकुमारी बाई, एवं वीर प्रसुता के लिए श्रीमती पवित्रा बाई एवं श्रीमती भगवंती बाई सरजू बाई, सुमन बाई,पर्यावरण क्षेत्र मे श्रीमती मंजू राठौर, हेमलता राठौर, रामकन्या राठौर, तेजू बाई मालवीय। सनातन संस्कृति आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही उत्तर देकर 10 माता/ बहिनों ने पुरस्कार प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में 300 से अधिक मातृ शक्ति,,उपस्थिति रही। संतोष बाई माली ने विद्यालय संबंधित अपने अनुभव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता चौहान ने किया एवं आभार सुश्री हर्षिता विश्वकर्मा ने माना। सम्पूर्ण कार्यक्रम श्रीमान बाबूलाल जी बीजापारी (संचालन समिति अध्यक्ष महोदय) श्रीमान मनोज जी गुप्ता (सचिव महोदय) महेश जी कवि श्रीमान सुनील जी बीजापारी, कार्यक्रम के अंत में सभी माताओ के भोजन की व्यवस्था की गई थी, संपूर्ण आचार्य परिवार का सहयोग सराहनीय रहा। - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (05-Dec-2025)
सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर बड़ौद में माध्यमिक विभाग का सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम सम्पन्न बड़ौद नि.प्र. :- स्थानीय सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर बड़ौद में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित माध्यमिक विभाग सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम सम्पन्न । कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलीत कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भार्गंवी जोशी (राष्ट्र सेविका समिति , जिला आगर की कार्यवाहिका) , विशेष अतिथि सीमा शर्मां (शास. शिक्षक एवं पूर्वं आचार्या) एवं अध्यक्षता पुजा पाटीदार दीदी (पाली प्रमुख स.शि.मं.नलखेड़ां) ने की । अतिथि परिचय रोशनी डागर दीदी ने किया। अतिथि स्वागत देवकन्या पटेल , संगिता बिस्वास , कृतिका भावसा , कशिश विश्वकर्मां ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका मेघना भावसार दीदी रही। मुख्यवक्ता ने अपने उद्बोधन में भारत के विकास में महिलाओं का योगदान पर प्रकाश डाला एवं बताया की महिला सशक्त होती है तब समाज समृद्ध होता है और समाज समृद्ध होता है तभी राष्ट्र समृद्ध होता है। पश्चात् प्रेरणादायी महिलाओं के संदेश के रुप में बहिनों के द्वारा आकर्षक अभिनय एवं नृत्य की प्रस्तुती दी गई जिसमें बहिन हर्षिता आंजना जीजाबाई , निमिषा पंवार लक्ष्मी , प्रियंका लववंशी अहिल्या बाई , ईशिका कारपेंटर लक्ष्मी बाईं , भूमिका मोदी सोफिया कुरेशी , भवी जैन व्योमिकासिंह , क्षितिजा शर्मां ने शिवाजी का अभिनय किया। एवं सामूहिक नृत्य में बहिन अंशु हाड़ा , सोनम हाड़ा , नंदनी कहार , रागिनी लववंशी , नंदनी लववंशी , माहि राठौर , यशी गुर्जंर , ममता चौहान , यशस्वी सोनगरा , अविशी जैन , दृष्टि जैन , जीविका राठौर , रिद्धी सोनी , अशनुर मंसुरी रही। पश्चात् प्रश्नोउत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेकर अंजना नायक , सरिता नायक ,काव्या शर्मां , उषा सिलोरिया ,सोनू राठौर ने पुरुस्कार प्राप्त किया । पश्चात् विशिष्ट मातृ सम्मान वीर प्रसुता रेखा राजपूत एवं संयुक्त परिवार के लिए संपतबाई विश्वकर्मां को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में 100 से अधिक माताओं ने सहभागिता की। पश्चात् मुख्य अतिथि ने महिलाओं को संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभासोनी ने किया। एवं आभार दीपशिखा व्यास दीदी ने माना। - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (05-Dec-2025)
🌹सरकार्यवाह जी ने देवपुत्र का संघपरिचय अंक देखा :- ************************************इन्दौर दिनांक 30नवंबर2025।आज इन्दौर स्थित संघ कार्यालय सुदर्शन भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय जी होसबाले ने देश की सर्वाधिक प्रसार संख्या वाली सचित्र प्रेरक बालमासिक देवपुत्र के संघ शताब्दी प्रसंग पर प्रकाशित विशेषांक संघपरिचय अंक का अवलोकन कर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की।यह अंक देवपुत्र के संचालक न्यास सरस्वती बाल कल्याण न्यास के अध्यक्ष डा.कमलकिशोर चितलांग्या , प्रबंधन्यासी सीए राकेश भावसार,सपादक गोपाल माहेश्वरी और प्रबंध संपादक श्री नारायण चौहान ने भेंट किया ।इस अवसर पर क्षेत्र कार्यवाह अशोकजी अग्रवाल,प्रांत संघचालक डा.प्रकाश जी शास्त्री, प्रांत कार्यवाह श्री विनीत जी नवाथे सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि देवपुत्र का यह संघपरिचय अंक पौने दो लाख की संख्या में देशभर में वितरित हो रहा है। - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (05-Dec-2025)
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजनानुसार सम्राट विक्रमादित्य भवन, प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र, उज्जैन में संगीत विषय की अखिल भारतीय बैठक आयोजित की जा रही है l दिनांक 4 दिसंबर, 2025 को रात्रिकालीन सूचना एवं परिचय सत्र संपन्न हुआ l इस अवसर पर संगीत विषय के प्रभारी एवं उत्तर (पूर्व एवं पश्चिम) के क्षेत्र संगठन मंत्री द्वय मा डोमेश्वर जी साहू एवं मा राम मनोहर जी ने परिचय प्राप्त किया l संचालन श्री विनोद जी द्विवेदी, अखिल भारतीय संयोजक,संगीत विषय ने किया l श्री महेश गुप्ता, महाप्रबंधक ने सूचनाएं दी l इस अवसर पर डॉ. रविंद्र शर्मा, प्रशिक्षण निदेशक मालवा प्रांत एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों, प्रांतों से आए संयोजक गण उपस्थित रहे l - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (05-Dec-2025)
विद्या भारती मालवा 🚩 🚩🚩सरस्वती विहार मंदसौर 🚩🚩 सैनिक स्कूल मंदसौर में हुआ भव्य वर्दी सेरेमनी का आयोजन ✨ सैनिक स्कूल मंदसौर में सोमवार 06/10/25 को भव्य *वर्दी सेरेमनी* का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से किया गया। इसके उपरांत सैनिक विद्यालय की स्थापना (2022) से अब तक की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण संस्थान के प्रबंधक महोदय श्री सुनील जी शर्मा द्वारा वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से किया गया। ✨ वर्दी वितरण व शपथ ग्रहण: इस अवसर पर कक्षा 6 के नवीन सैन्य छात्रों को कार्यक्रम में उपस्थित महानुभावों द्वारा पूरे सम्मान से साथ कैप पहनाई गई इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने उन्हें सैनिक जीवन के शुरुआत की शपथ दिलाई। यह क्षण उपस्थित कैडेट्स, अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों के लिए अत्यंत गर्व का रहा। ✨ सांस्कृतिक कार्यक्रम "कैडेट्स ने अपनी मधुर वाणी और सुरों की संगति से समूह गीत प्रस्तुत किया, जिसकी गूंज से पूरा सभागार भावविभोर हो उठा। इसके बाद मंच पर सजीव अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत की गई नाटिका ने न केवल सभी का मनोरंजन किया बल्कि उसमें छिपे संदेश ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह में नई ऊर्जा का संचार करते हुए वातावरण को और भी गरिमामयी एवं प्रेरणादायी बना दिया।" ✨ मुख्य अतिथि का उद्बोधन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री रविन्द्र जी कान्हेरे( अध्यक्ष - विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान) ने अपने प्रभावशाली संबोधन में कहा — “सैनिक स्कूल कैडेट्स को हर प्रकार की ट्रेनिंग प्रदान करता है। हमारे देश में आज सैटेलाइट, मिसाइल, हथियार, पनडुब्बियाँ, अर्जुन टैंक और ब्रह्मोस जैसी अत्याधुनिक प्रणालियाँ तैयार की जा रही हैं। हमारे कैडेट्स सीधे थलसेना, वायुसेना और जलसेना में योगदान कर सकते हैं। आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है और हमें एक सशक्त भारत बनाना है। हमारी सेना लोकतांत्रिक आदेशों का पालन करती है और डटकर हर चुनौती का सामना करती है। आप सभी भारत माता के सपूत हैं, तन-मन-धन से पढ़ाई करें और जो सीखें उसे राष्ट्रहित में पूर्ण रूप से समर्पित करें। ‘तेरा वैभव अमर रहे हे माँ’ — इस संकल्प को हमें पूरा करना है।” ✨ अध्यक्षीय आशीर्वचन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय श्री प्रकाश जी धनगर (सह मंत्री विद्या भारती मध्य क्षेत्र, अध्यक्ष - भारतीय आदर्श शिक्षण समिति) ने अपने अध्यक्षीय आशीर्वचन में कहा — “हम चाहे किसी भी क्षेत्र में जाएं, वहां अपने कार्य को पूरी तन्मयता और निष्ठा से पूर्ण करना चाहिए। हम शक्ति की आराधना करते हैं क्योंकि हमें देशवासियों की रक्षा के लिए शक्तिशाली बनना आवश्यक है। हमारे सभी देवी-देवताओं के हाथों में शस्त्र हैं, और माँ सरस्वती के हाथों में शास्त्र। यही संदेश है कि हमें ज्ञान और शक्ति दोनों में समृद्ध होना होगा। हमारे देश को शक्ति और समृद्धि की आवश्यकता है और यही आपके जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।” अंत में आभार प्रदर्शन एवं वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। ✨ इस अवसर पर विद्यालय को संचालित करने वाली भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के सचिव श्रीमान अशोक जी पारीक, संस्थान की वरिष्ठ प्राचार्या डॉ सरोज प्रसाद, सैनिक स्कूल मंदसौर के प्राचार्य श्री अविनाश जी चतुर्वेदी, प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह शिक्षण समिति अध्यक्ष श्री रविन्द्र जी सोहनी, समिति की सदस्या श्री मती वर्तिका पारिख दीदी, समिति सदस्य श्री रविन्द्र जी पांडे, सरस्वती महाविद्यालय मंदसौर की प्राचार्या डॉ योगिता सोमानी, एम पी बोर्ड प्राचार्य श्री महेश जी वप्ता, सीबीएसई विद्यालय प्रधानाचार्य श्री प्रवीण जी मिश्रा, सीबीएसई विद्यालय उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़, छात्रावास अधीक्षक श्री कमल जी गोठी, सैनिक छात्रावास अधीक्षक श्री अनिल जी भदौरिया, अकेडमिक हेड श्रीमती सीमा गुप्ता, समस्त विद्यालय परिवार, इंस्ट्रक्टर, स्थानीय कैडेट्स के अभिभावक गरिमामय उपस्थित में रहे और कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (05-Dec-2025)
विद्या भारती के 2027 मे होने वाले घोष शिविर, नई दिल्ली की योजना बैठक नई दिल्ली मे संपन्न हुई जिसमे संघ के अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख जगदीश प्रसाद जी, विद्या भारती के संगठन मंत्री श्री गोविन्द जी महंत, श्री राम जी अरावकर आदि के साथ मध्यक्षेत्र से श्री कैलाश जी चौधरी (धनगर )शामिल हुए। - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (05-Dec-2025)
🌹विद्या भारती मध्यक्षेत्र की शारीरिक आभासीय बैठक हुई संपन्न 🌹आज दिनांक 1 दिसंबर 2025 को मध्यक्षेत्र की शारीरिक विभाग की आभासी बैठक संपन्न हुई,जिसमें सभी प्रांतो के विभाग शारीरिक संयोजक, घोष संयोजक तथा प्रांत के संयोजक तथा सहसंयोजक शामिल हुए, बैठक में विद्या भारती मध्यक्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री श्री जितेंद्र सिंह जी परिहार उपस्थित थे तत्पश्चा विद्या भारती मध्यक्षेत्र के शारीरिक संयोजक श्री कैलाश जी धनगर ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि सभी प्रान्त के शारीरिक संयोजकों ने अपने प्रांत में चल रही शारीरिक गतिविधियों की जानकारी दी जैसे व्यायाम श्रृंखला,व्यायाम योग, क्षमता मापन,खेल तथा इन सब की प्रतियोगिता घोष अभ्यास,घोष प्रशिक्षण तथा आने वाले समय में घोष शिविर नई दिल्ली की तैयारी के संबंध में बनाई गई योजना प्रस्तुत की | क्षमता मूल्यांकन तथा शारीरिक प्रदर्शन कार्यक्रम सूर्य नमस्कार यज्ञ आदि शारीरिक गतिविधियों को विद्यालय स्तर तक प्रभावी क्रियान्वयन की योजना का संकल्प लिया | इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री जी ने क्षेत्र में चल रही शारीरिक गतिविधियों से प्रसन्नता व्यक्त की तथा शारीरिक,घोष में अपना क्षेत्र सर्वश्रेष्ठ बने ऐसा आव्हान किया गया | संचालन श्री हरपाल सिंह जी सोलंकी ने किया तत्पश्चात बैठक कल्याण मंत्र के साथसंपन्न हुई। - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (05-Dec-2025)
🌹सरस्वती विद्या मंदिर डोंगला एवं वाकणकर वेधशाला में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण एवं अवलोकन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य आदरणीय श्री सुरेश जी सोनी एवं विद्या भारती मध्यक्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय श्री अखिलेश जी मिश्रा।🌹 इस अवसर पर मैप कास्ट के डि.जी. श्री अनिल जी कोठारी, बाबा मौर्य, अध्यक्ष श्री भगवान सिंह जी पवार , सचिन श्री सत्यनारायण पुरी जी गोस्वामी, सहसचिव से अंतर सिंह जी आंजना, न्यास के सचिव श्री रमण सिंह जी सोलंकी, न्यास के सदस्य श्री नारायण सिंह जी डोडिया , प्रकल्प प्रमुख श्री घनश्याम जी रतनानी, संस्था प्राचार्य श्री राजेंद्र यादव उपस्थितथे। - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (05-Dec-2025)
🚩🚩"सरस्वती शिशु मंदिर काटजू नगर रतलाम में नव सृजन शिशु वाटिका उद्यान एवं नवीन कक्षा कक्षों के लिए भूमि पूजन आज दिनांक 3 दिसंबर 2025 को क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अखिलेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्राप्त कर आप समाज में उच्च पदों पर पहुचेंगे । यह जिले का ही नहीं, प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय हो। यह आपके ऊपर निर्भर है। यहां शिक्षा ग्रहण कर आप अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाएं और परिवार व देश को भी श्रेष्ठ बनायें। 🚩🚩कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय सचिव श्री गोपाल काकानी ने कहा कि विद्या भारती में भूमि पूजन एक रस्म नहीं है, बल्कि एक संकल्प है जो कि याद दिलाता है कि आपको यह कार्य शीघ्र पूरा करना है। ⛳विशेष अतिथि -वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेश चौधरी थे। ⛳सरस्वती शिशु शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सखलेचा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम प्रांत का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय बनाने के लिए संकल्पित है आप पूरे मन से अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय का व देश का नाम रोशन करें। 🚩कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र का पूजन अर्चन व दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथि परिचय सरस्वती शिशु शिक्षा समिति के सचिव श्री शैलेंद्र सुरेका ने दिया। 🚩अतिथियों का स्वागत सरस्वती शिशु शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष श्री जवाहर चौधरी, उपाध्यक्ष श्री सुनील लाठी,सहसचिव श्री विनोद मूणत, श्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष श्री मनीष सोनी, श्रीमती संतोष काकानी, श्री मणिभद्र कटारिया व प्राचार्या श्रीमती वत्सला रूनवाल ने किया। ⛳इस अवसर पर सह प्रांत प्रमुख श्री सुंदरलाल शर्मा, विभाग समन्वयक श्री राकेश जोशी, श्री गोविंद अग्रवाल, श्री राकेश नेमानी व श्री सुरेंद्र मित्तल उपस्थित थे। 🚩अतिथियों को स्मृति चिन्ह सचिव श्री शैलेंद्र सुरेका, श्री सुभाष चत्तर, श्री रामेश्वर पाटीदार व श्रीमती संतोष काकानी ने दिया। 🚩कार्यक्रम के अंत में आभार समिति के उपाध्यक्ष श्री सुनील लाठी ने प्रेषित किया। 🚩संचालन श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी दीदी ने किया। - सरस्वती शिशु मंदिर गलगला (04-Dec-2025)
विद्या भारती मध्यक्षेत्र मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की योजनानुसार स्तरानुसार शैक्षिक परिषदों की क्षेत्रीय कार्यशाला दिनांक 27 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक विद्या भारती मालवा के सम्राट विक्रमादित्य प्रशिक्षण, शैक्षिक अनुसंधान केन्द्र में आयोजित की जा रही हैl कार्यशाला का उद्घाटन सत्र विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री मा. श्री राम जी अरावकर, अखिल भारतीय महामंत्री श्री देशराज जी शर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अखिलेश जी मिश्रा एवं क्षेत्रीय मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह जी परिहार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया l सत्र में वक्ता मा श्री राम जी एवं मा देशराज जी द्वारा शैक्षिक परिषदों के स्वरूप एवं कार्यों प्रतिभागियों से चर्चा की गई। इस अवसर पर मालवा प्रांत संगठन मंत्री श्री योगेश जी शर्मा एवं प्रांत अध्यक्ष + क्षेत्रीय सह मंत्री श्री प्रकाश जी धनगर सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे l - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (29-Nov-2025)
शैक्षिक परिषदों की कार्यशाला दिनांक 27 नवम्बर सायं से सम्राट विक्रमादित्य भवन उज्जैन में प्रारम्भ - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (28-Nov-2025)
शैक्षिक परिषदों की कार्यशाला दिनांक 27 नवम्बर सायं से ३० नवम्बर सायं तक सम्राट विक्रमादित्य भवन उज्जैन में प्रारम्भ होगी - अखिल भारतीय विद्याभारती मध्यक्षेत्र (27-Nov-2025)
Please Visit Us on the new website http://vidyabhartimp.com/ - विद्याभारती मध्यभारत प्रांत (25-Sep-2023)
सिअरमऊ प्रकल्प, रायसेन
रानी दुर्गावती बालिका छात्रावास, रायसेन
बिरसा मुंडा छात्रावास, ढाबा (भैसदेही)
हीरानार प्रकल्प (बस्तर)
डीपाडीह प्रकल्प (सरगुजा )
सरभोका प्रकल्प (सरगुजा )
रानी दुर्गावती छात्रावास
शारदा विहार
विद्यापीठ शिवपुरी
केदारधाम ग्वालियर
भारत भारती बैतूल
गोविंदनगर प्रकल्प
भारती निकेतन, भोपाल
विद्याविहार बैरसिया
वैदिक विद्यापीठं , चिचोट कुटी
माधवधम गहेली
आनंदतीर्थ माता वेदरी
जनजाति छात्रावास मटकुली
जनजाति छात्रावास कायदा, हरदा
जनजाति छात्रावास देवनगर रायसेन
प्रकल्प
केशव विद्या पीठ
मामा बालेश्वर दयाल प्रकल्प
"सम्राट विक्रमादित्य भवन" प्रशिक्षण ,शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रांतीय कार्यालय

समाचार

खिल भारतीय विज्ञान मेला 2025 दिनांक 13 से 16 नवंबर 2025 बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती षिषु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डी - ब्लाॅक, शास्त्री नगर, मेरठ 1⁄4पष्चिमी उत्तरप्रदेष1⁄2 प्रतिवेदन विद्या भारती अखिल भारतीय षिक्षा संस्थान द्वारा 23 वां अखिल भारतीय विज्ञान मेला बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती षिषु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डी - ब्लाॅक, शास्त्री नगर, मेरठ 1⁄4पष्चिमी उत्तरप्रदेष1⁄2 मे ं दिनांक 13/11/2025 से दिनांक 16/11/2025 नवंबर तक आयोजित किया गया। इस तरह के विज्ञान मेले का आयोजन भैया एवं बहिनों म ें वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने क े उद्देष्य से किया जाता है। इस पुनीत कार्य हेतु विद्या भारती बड़ी तन्मयता के साथ प्रयासरत है। इस 23 वें विज्ञान मेले में पूरे द ेषभर क े 11 क्षेत्रों से बाल, किषोर एवं तरुण वर्ग के भैया बहनों न े प्रतिभागिता की। जिसमें उन्होंन े प्रदर्ष, प्रयोगात्मक, प्रष्नमंच एवं पत्र प्रस्त ुतिकरण प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में क ुल छात्र भैया 150, बहनें 146, संरक्षक आचार्य एवं दीदीयों की संख्या 156 रही, इसक े साथ ही 19 क्षेत्रीय अधिकारी और 3 क ेंद्रीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने हेत ु विज्ञान विषय क े विषेषज्ञ क ुल 112 निर्णायकों का सहयोग लिया गया। अखिल भारतीय स्तर पर इस विज्ञान मेले में विज्ञान वार्ता एक विषेष कार्यक्रम रहता है। जिसमें विज्ञान विषय क े कोई तज्ञ वैज्ञानिक बच्चों के साथ इंटर ेक्षन करत े हैं। इस बार के विज्ञान मेले में विद्या भारती के पूर्व छात्र एवं प्रसिद्ध वैज्ञानिक डाॅ चंद्रमोहन नौटियाल का इस विज्ञान मेले में आना हुआ। उन्होंने बहुत ही रोचक ढंग से विज्ञान के इन्नोवेटिव आईडियाज क े साथ म ें अपना विषय प्रस्त ुत किया। जिसमें छात्रों न े बडे़ उत्साह से भाग लिया। बच्चों न े काफी उत्साह दिखाया और बाद में प्रष्नोंत्तरी क े माध्यम से डाॅ चंद्रमोहन नौटियाल न े बच्चों की जिज्ञासा का समाधान भी किया। इसमें पूर्व डाॅक्टर डाॅ चंद्रमोहन नौटियाल जी ने बच्चों द्वारा प्रदर्षित किए गए माॅडल प्रदर्षनी का औपचारिक उद्घाटन भी किया। विज्ञान मेले क े उद्घाटन कार्यक्रम में राष्टंीय स्वयंसेवक संघ के आदरणीय सहसरकार्यवाह श्रीमान कृष्ण गोपाल जी, अति विषिष्ट अतिथि और उत्तरप्रदेष सरकार क े उप मुख्य मंत्री आदरणीय श्री बृज ेष पाठक जी मुख्य अतिथि क े रूप में विषेष तौर पर उपस्थित हुए। इसके साथ ही उत्तरप्रदेष सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीमान सोमेंन्द्र तोमर जी, विषिष्ट अतिथि क े रूप में और एडिको क ंपनी के मैन ेजि ंग डायरेक्टर श्री वरुण अग्रवाल जी भी विषेष तौर पर उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे। आदरणीय सर सहकार्यवाह श्री कृष्ण गोपाल जी न े मुख्य वक्ता क े नाते हमारा मार्गदर्षन किया। विद्याभारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री आदरणीय गोविंद चंद्र महंत जी और विद्या भारती के अखिल भारतीय षिक्षा संस्थान क े अध्यक्ष आदरणीय श्री रविंद्र कान्हेर े जी की भी विषेष उपस्थिति उद्घाटन सत्र में रही। विज्ञान मेले क े समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेष सरकार क े माननीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अनिल क ुमार जी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मंयक अग्रवाल जी क ुलाधिपति आईआईएमटी मेरठ एवं विषिष्ट अतिथि माननीय विधायक मेरठ क ैंट श्री अमित अग्रवाल जी, विद्या भारती के अखिल भारतीय अधिकारी सम्माननीय संगठन मंत्री श्री गा ेविन्द चंद्र महंत जी, विद्या भारती अखिल भारतीय षिक्षा संस्थान क े अध्यक्ष प्रोफेसर रविन्द्र कान्हेर े जी उपस्थित रहे। विद्याभारती क े राष्टंीय मंत्री आदरणीय श्री कमलकिषोर सिन्हा जी एवं पष्चिमी उत्तरप्रदेष क्षेत्र क े क्षेत्रीय संगठन मंत्री आदरणीय श्री डोमेष्वर साहू जी, मेरठ प्रांत क े प्रांत संगठन मंत्री श्री प्रदीप गुप्ता जी विषेष तौर पर उपस्थित रहे। अखिल भारतीय विज्ञान मेले में मध्य क्षेत्र से प्रतिभागी भैया बहनों की सहभागिता इस प्रकार रही क्र. क्षेत्र का नाम प्रतिभागी संरक्षक प्रा ंत विषय प्रमुख क्षेत्र विषय प्रमुख क ुल या ेग भैया बहिन आचार्य आचार्य दीदी 1. महाकौषल प्रांत 08 07 01 04 01 01 - 22 2. मध्यभारत प्रांत 04 04 - 04 01 - 01 14 3. मालवा प्रांत 03 04 - 02 01 - - 10 4. छत्तीसगढ़ प्रांत - 01 - 01 - - - 02 योग 15 16 01 11 03 01 01 48 अखिल भारतीय विज्ञान मेले मे मध्य क्षेत्र से प्रतिभागी भैया बहिनों क े परिणाम इस प्रकार रहे क्र. वर्ग प्रतियोगिता का नाम स्थान भैया बहिन का नाम पिता का नाम प्रा ंत विद्यालय का नाम 1. बाल विज्ञान प्रष्नमंच प्रथम सिद्धार्थ त्रिपाठी श्री सुधाकर त्रिपाठी महाकौषल मैहर 2. बाल विज्ञान प्रष्नमंच प्रथम प्रतिभा पांडे श्री गुरुचरण पांडे महाकौषल मैहर 3. बाल विज्ञान प्रष्नमंच प्रथम प्रतिष्ठा सनाड्य श्री सुधी सनाड्य महाकौषल मैहर 4. बाल नवाचार पर आधारित प्रदर्ष प्रथम वेद भार्गव श्री मनोज भार्गव मध्यभारत षिवपुरी 5. बाल ज्ीवाष्म् ईधन पर आधारित प्रदर्ष त ृतीय उपांशु रजक श्री कमलेष रजक मध्यभारत दतिया 6. किशोर संवेदकों पर आधारित प्रदर्ष प्रथम ओमकृष्ण द ुवे श्री चंद्रप्रकाष द ुवे महाकौषल गोट ेगाॅव 7. किशोर खाद्य संरक्षण पर आधारित प्रदर्ष त ृतीय अनमोल सिंह श्री धीरेन्द्र सिंह महाकौषल कृष्णनगर सतना 8. किशोर विज्ञान पत्र वाचन त ृतीय दियांिसंह तोमर श्री मनीष सिंह मालवा द ुपाड़ा,षाजापुर 9. तरुण भविष्य के ईंधन पर आधारित प्रदर्ष त ृतीय आयुष ज ैन श्री आषीष ज ैन महाकौषल र ेहली,सागर 10. तरुण नवाचार पर आधारित प्रदर्ष त ृतीय सिद्धार्थ कौरव श्री महेन्द्र ंिसंह कौरव मध्यभारत विद्यापीठ, षिवपुरी 11. तरुण विज्ञान पत्रवाचन प्रथम मोक्ष चैहान श्री मनीष चैहान
धन्य है …कार्यकर्तां रतलाम के 🙏🌹रतलाम विद्याभारती सरस्वती शिशुमंदिर कार्यकर्त्ताओं की संकल्प ऊर्जा अद्भुत है ,नव सृजन नव निर्माण की शक्ति के साथ अभी कुछ महीनों पहले अत्याधुनिक संघ शताब्दी सभागृह का लोकार्पण मान्यनीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कराया और अब पुनः नया संकल्प नवीन शिशु वाटिका और भवन विस्तार में नवीन कक्ष का निर्माण क़ा भूमि पूज़न का पुनः शंखनाद कर दिया 🙏
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजनानुसार मालवा प्रांत में अखिल भारतीय महामंत्री श्रीमान देशराज जी शर्मा ने प्रवास के दौरान आज प्रात: सम्राट विक्रमादित्य भवन, उज्जैन में आयोजित प्रांतीय पूर्णकालिक, विषय संयोजक एवं जिला प्रमुख बैठक में चर्चा करते हुए बताया कि विद्या भारती के हमारा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दस वर्षों तक सतत शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन एवं सामाजिक प्रतिबध्दता दृढ़ीकरण का आह्वान किया ।उन्होंने कार्यकर्ता को संगठन का आधार बताते हुए प्रधानमंत्रीजी द्वारा दस वर्षों में मैकाले शिक्षा को जड़ मूल से उखाड़ फेंकने के प्रयासों में विद्या भारती के पूरे सहयोग का संकल्प दोहराया । अपनी सक्रियता की दिशा भारत को विश्व में सुपर ज्ञान शक्ति बनाने की ही रहना चाहिए l विद्या भारती अपनी शिक्षा पद्यति के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं NCF -2023 के पूर्ण क्रियान्वयन के लिए समर्पण भाव के साथ दैनिक कार्य में लगी है l हम सब पवित्र राष्ट्र कार्य कर रहे हैं l इस अवसर पर आदरणीय श्री प्रकाश जी धनगर (अध्यक्ष सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा, श्री सौभाग्य सिंह जी ठाकुर अध्यक्ष ग्राम भारती मालवा, माननीय योगेश जी शर्मा संगठन मंत्री विद्या भारती मालवा, श्री ब्रह्मानंद जी पारासर सचिव ग्राम भारती मालवा उपस्थित रहे lवर्तमान समय में विद्या भारती के कार्य की समीक्षा करते हुए देशराज जी ने कहा कि पूर्णकालिक को विद्या भारती के कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लगातार मनन एवं कार्य करते रहना है l बैठक का संचालन श्री पंकज जी पंवार (प्रान्त प्रमुख नगरीय शिक्षा ) तथा स्वागत श्री सुन्दर लाल जी शर्मा सह प्रान्त प्रमुख नगरीय शिक्षा, आभार श्री त्रिलोक जी तिरोले (ग्रामीण शिक्षा के प्रांत प्रमुख)ने माना। तत्पश्चात बैठक कल्याण मंत्र के साथ संपन्न हुई। ===≠===============
नई दिल्ली, 07 दिसंबर — जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में विद्या भारती पूर्व छात्र संगम–2025 सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में दिल्ली-एनसीआर में निवास करने वाले बिहार एवं झारखंड के विद्या भारती विद्यालयों के पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन माननीय अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री गोविन्द चंद्र मोहंती जी एवं माननीय उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम जी के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद् के अखिल भारतीय सह संयोजक श्री राहुल सिंघल, क्षेत्रीय संयोजक श्री आलोक कुमार तिवारी, उत्तर बिहार प्रांत के प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह तथा दक्षिण बिहार प्रांत के प्रदेश सचिव श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। इस संगम का मुख्य उद्देश्य पूर्व छात्रों को एक साझा मंच प्रदान करना एवं समाज जीवन में उनके योगदान को सम्मानित करना था। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने अपनी उपलब्धियाँ साझा कीं और गुरुवर्यों से प्रेरणा प्राप्त की। अनुशासन, उत्साह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। #VidyaBharati #VidyaBharatiBihar #विद्या_भारती_पूर्व_छात्र_परिषद् #VidyaBharatiAlumni
विद्या भारती मध्यभारत प्रांत द्वारा प्रस्तावित सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल के प्रथम चरण लोकार्पण एवं नवीन भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। भव्य समारोह में मुख्य अतिथि सीए श्री अरुण डागा (सरकार द्वारा मनोनीत निदेशक, NHDC लिमिटेड), अध्यक्षता करती हुई राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, विशिष्ट अतिथि सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री मोहनलाल गुप्ता, प्रांत संगठन मंत्री श्री निखिलेश महेश्वरी तथा प्रादेशिक सचिव डॉ. शिरोमणि दुबे की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने विद्यालय की राष्ट्रनिर्माणकारी भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।
विद्या भारती मध्यभारत प्रांत — प्रांतीय बैठक सम्पन्न विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के अखिल भारतीय महामंत्री माननीय श्री देशराज शर्मा जी के मध्य भारत प्रांत प्रवास के अवसर पर जिला केंद्र सचिव, प्रधानाचार्य एवं विषय संयोजक की बैठक शारदा विहार शैक्षणिक परिसर, भोपाल में संपन्न हुई। बैठक में संगठन, शैक्षणिक एवं संस्कारिक कार्यों पर मार्गदर्शन, विद्यालय संचालन एवं गुणवत्ता संवर्धन पर चर्चा तथा आगामी योजनाओं की दिशा एवं रणनीति निर्धारण किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री मोहनलाल गुप्ता, प्रांत संगठन मंत्री श्री निखिलेश जी महेश्वरी, प्रांतीय सचिव डॉ. शिरोमणि दुबे, प्रांत प्रमुख डॉ. रामकुमार भावसार तथा सभी जिला केंद्रों से आए दायित्वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजनानुसार मालवा प्रांत में अखिल भारतीय महामंत्री श्रीमान देशराज जी शर्मा ने प्रवास के दौरान आज प्रात: सम्राट विक्रमादित्य भवन, उज्जैन में आयोजित प्रांतीय पूर्णकालिक, विषय संयोजक एवं जिला प्रमुख बैठक में चर्चा करते हुए बताया कि विद्या भारती के हमारा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दस वर्षों तक सतत शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन एवं सामाजिक प्रतिबध्दता दृढ़ीकरण का आह्वान किया ।उन्होंने कार्यकर्ता को संगठन का आधार बताते हुए प्रधानमंत्रीजी द्वारा दस वर्षों में मैकाले शिक्षा को जड़ मूल से उखाड़ फेंकने के प्रयासों में विद्या भारती के पूरे सहयोग का संकल्प दोहराया । अपनी सक्रियता की दिशा भारत को विश्व में सुपर ज्ञान शक्ति बनाने की ही रहना चाहिए l विद्या भारती अपनी शिक्षा पद्यति के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं NCF -2023 के पूर्ण क्रियान्वयन के लिए समर्पण भाव के साथ दैनिक कार्य में लगी है l हम सब पवित्र राष्ट्र कार्य कर रहे हैं l इस अवसर पर आदरणीय श्री प्रकाश जी धनगर (अध्यक्ष सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा, श्री सौभाग्य सिंह जी ठाकुर अध्यक्ष ग्राम भारती मालवा, माननीय योगेश जी शर्मा संगठन मंत्री विद्या भारती मालवा, श्री ब्रह्मानंद जी पारासर सचिव ग्राम भारती मालवा उपस्थित रहे lवर्तमान समय में विद्या भारती के कार्य की समीक्षा करते हुए देशराज जी ने कहा कि पूर्णकालिक को विद्या भारती के कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लगातार मनन एवं कार्य करते रहना है l बैठक का संचालन श्री पंकज जी पंवार (प्रान्त प्रमुख नगरीय शिक्षा ) तथा स्वागत श्री सुन्दर लाल जी शर्मा सह प्रान्त प्रमुख नगरीय शिक्षा, आभार श्री त्रिलोक जी तिरोले (ग्रामीण शिक्षा के प्रांत प्रमुख)ने माना। तत्पश्चात बैठक कल्याण मंत्र के साथ संपन्न हुई।
विद्याभारती मध्यक्षत्रे की योजनानुसार सके ेण्डरी स्टेज के लिए क्षत्रे स्तर पर माॅडयलू निर्माण कार्यशाला करना है, इस हते ु कक्षा- 9 एवं 10 के लिए सभी विषय भाषा- हिन्दी, अगं ्रेजी, संस्कृत एवं गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय के प्रशिक्षण माॅडयलू तैयार हो सकंगे े। माॅडयलू तैयार करने के लिए दिनांक 11-12 एवं 13 दिसम्बर 2025 को ई-4 ‘‘अक्षरा’’ अररे ा काॅलाने ी भापे ाल मं े कायशर्् ााला का आयोजन किया गया है। स ूचनाए ं- 1 कायशर्् ााला दिनांक 11 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे प्रारभ्ं ा होगी तथा दिनाकं 13 दिसम्बर 2025 की सायं
सरस्वती शिक्षा परिषद महाकौशल प्रांत जबलपुर विषय प्रमुखों की बैठक स्थान - परिषद कार्यालय जबलपुर इस बैठक में मंचासीन मा. ब्रह्माराव जी अखिल भारतीय मंत्री विद्या भारती , मा. अखिलेश जी मिश्रा क्षेत्र संगठन मंत्री मध्य क्षेत्र, श्री मान अमित जी दवे प्रांत संगठन मंत्री विद्या भारती महाकौशल प्रांत रहे। सभी विषयों के विषय प्रमुख उपस्थित रहे।
*सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कानड़ में सप्तशक्ति संगम सम्पन्न* कानड़ नि.प्र. :- स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर उ.मा.वि.कानड़ में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम दिनांक-30/11/2025 वार- रविवार को सम्पन्न हुआ। मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, भारत माता एवं प्रणव अक्षर ॐ के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्त श्रीमती संजू व्यास (नलखेड़ा शिक्षण समिति), श्रीमती अनीता धारीवाल (समाजसेवी), अध्यक्षता श्रीमती शिप्रा बाई बीजापारी नगर परिषद अध्यक्ष महोदया, कानड़, विशेष अतिथि श्रीमती कविता शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता), श्रीमती प्रियंका जैन (सामाजिक कार्यकर्ता) कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती आशा गोस्वामी भी मंचासीन रहीं । अतिथि परिचय सुश्री हर्षिता विश्वकर्मा ने करवाया तथा अतिथि स्वागत सुश्री स्वाति चंद्रवंशी, दीपाली परिहार,ने किया। समूह गीत की प्रस्तुति सुश्री दीपाली परिहार कार्यक्रम ने दी। कार्यक्रम की भूमिका सप्त शक्ति संगम संगोष्ठी श्रीमती वर्षा राठौर दीदी ने रखीं। मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कुटुम्ब प्रबोधन विषय पर अपने वक्तव्य में गीता में वर्णित नारी के सप्त गुण किर्ति , श्री , वाक् , स्मृति , मेधा , धृति , क्षमा , गुण की व्याख्या करते हुए कहा कि भूमि कितना सहन करती है, रीति रिवाज, त्यौहार के माध्यम से बच्चों में संस्कार देना, भोजन में शुद्धता और सात्विकता रखना ताकि हमारा भाव विचार नहीं बदलें, जैसा खाया अन्न वैसा होवे मन। पंच परिवर्तन के अंतर्गत स्वदेशी, पर्यावरण संरक्षण , कुटुम्ब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य पालन करना चाहिए। सुवर्णप्राशन बच्चों को करवाना चाहिए ताकि उनका शारीरिक, बौद्धिक क्षमता पर्याप्त हो सकें। बच्चों को वेशभूषा के बारे में सही मार्गदर्शन करें। विशेष अतिथि श्रीमती अनीता धारीवाल ने अयोध्या राम मंदिर पर ध्वजारोहण को याद किया तथा वैदिक काल को स्वर्ण युग बताया। पहले माताओं को वेदों का ज्ञान था। आज चिकित्सा, सुरक्षा, खेल, हर क्षेत्र में महिलाओं का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। शिशु मंदिर के बच्चे प्रेरित करने वाले कार्य करते रहे हैं। भारत वैश्विक स्तर पर अग्रसर हो रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय ने महिला जागरूकता में विद्या भारती की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि संगठन द्वारा इस प्रकार की कार्य-योजना तैयार की जाती है जो समाज के अंतिम स्तर तक प्रभावी होती है। इसके पश्चात् बहीन तनीषा खजुरिया, (लक्ष्मीबाई), उमा जामलिया (सीता) भूमिका राठौर (अहिल्याबाई), निष्का सूर्यवंशी विंग कमांडो (व्योमिका सिंह) गुड्डी माली (सोफिया कुरैशी) ,रोशनी गौड (ज्योतिबा फुले) , ने प्रभावी अभिनय किया। इसके पश्चात् विशिष्ट मातृ सम्मान में संयुक्त परिवार में श्रीमती पपीता बाई, दीपा बाई, ममता बाई, मनीषा बाई, भरोसी बाई, राजकुमारी बाई, एवं वीर प्रसुता के लिए श्रीमती पवित्रा बाई एवं श्रीमती भगवंती बाई सरजू बाई, सुमन बाई,पर्यावरण क्षेत्र मे श्रीमती मंजू राठौर, हेमलता राठौर, रामकन्या राठौर, तेजू बाई मालवीय। सनातन संस्कृति आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सही उत्तर देकर 10 माता/ बहिनों ने पुरस्कार प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में 300 से अधिक मातृ शक्ति,,उपस्थिति रही। संतोष बाई माली ने विद्यालय संबंधित अपने अनुभव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता चौहान ने किया एवं आभार सुश्री हर्षिता विश्वकर्मा ने माना। सम्पूर्ण कार्यक्रम श्रीमान बाबूलाल जी बीजापारी (संचालन समिति अध्यक्ष महोदय) श्रीमान मनोज जी गुप्ता (सचिव महोदय) महेश जी कवि श्रीमान सुनील जी बीजापारी, कार्यक्रम के अंत में सभी माताओ के भोजन की व्यवस्था की गई थी, संपूर्ण आचार्य परिवार का सहयोग सराहनीय रहा।
सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर बड़ौद में माध्यमिक विभाग का सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम सम्पन्न बड़ौद नि.प्र. :- स्थानीय सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर बड़ौद में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित माध्यमिक विभाग सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम सम्पन्न । कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलीत कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भार्गंवी जोशी (राष्ट्र सेविका समिति , जिला आगर की कार्यवाहिका) , विशेष अतिथि सीमा शर्मां (शास. शिक्षक एवं पूर्वं आचार्या) एवं अध्यक्षता पुजा पाटीदार दीदी (पाली प्रमुख स.शि.मं.नलखेड़ां) ने की । अतिथि परिचय रोशनी डागर दीदी ने किया। अतिथि स्वागत देवकन्या पटेल , संगिता बिस्वास , कृतिका भावसा , कशिश विश्वकर्मां ने किया। कार्यक्रम की संयोजिका मेघना भावसार दीदी रही। मुख्यवक्ता ने अपने उद्बोधन में भारत के विकास में महिलाओं का योगदान पर प्रकाश डाला एवं बताया की महिला सशक्त होती है तब समाज समृद्ध होता है और समाज समृद्ध होता है तभी राष्ट्र समृद्ध होता है। पश्चात् प्रेरणादायी महिलाओं के संदेश के रुप में बहिनों के द्वारा आकर्षक अभिनय एवं नृत्य की प्रस्तुती दी गई जिसमें बहिन हर्षिता आंजना जीजाबाई , निमिषा पंवार लक्ष्मी , प्रियंका लववंशी अहिल्या बाई , ईशिका कारपेंटर लक्ष्मी बाईं , भूमिका मोदी सोफिया कुरेशी , भवी जैन व्योमिकासिंह , क्षितिजा शर्मां ने शिवाजी का अभिनय किया। एवं सामूहिक नृत्य में बहिन अंशु हाड़ा , सोनम हाड़ा , नंदनी कहार , रागिनी लववंशी , नंदनी लववंशी , माहि राठौर , यशी गुर्जंर , ममता चौहान , यशस्वी सोनगरा , अविशी जैन , दृष्टि जैन , जीविका राठौर , रिद्धी सोनी , अशनुर मंसुरी रही। पश्चात् प्रश्नोउत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेकर अंजना नायक , सरिता नायक ,काव्या शर्मां , उषा सिलोरिया ,सोनू राठौर ने पुरुस्कार प्राप्त किया । पश्चात् विशिष्ट मातृ सम्मान वीर प्रसुता रेखा राजपूत एवं संयुक्त परिवार के लिए संपतबाई विश्वकर्मां को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में 100 से अधिक माताओं ने सहभागिता की। पश्चात् मुख्य अतिथि ने महिलाओं को संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभासोनी ने किया। एवं आभार दीपशिखा व्यास दीदी ने माना।
🌹सरकार्यवाह जी ने देवपुत्र का संघपरिचय अंक देखा :- ************************************इन्दौर दिनांक 30नवंबर2025।आज इन्दौर स्थित संघ कार्यालय सुदर्शन भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय जी होसबाले ने देश की सर्वाधिक प्रसार संख्या वाली सचित्र प्रेरक बालमासिक देवपुत्र के संघ शताब्दी प्रसंग पर प्रकाशित विशेषांक संघपरिचय अंक का अवलोकन कर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की।यह अंक देवपुत्र के संचालक न्यास सरस्वती बाल कल्याण न्यास के अध्यक्ष डा.कमलकिशोर चितलांग्या , प्रबंधन्यासी सीए राकेश भावसार,सपादक गोपाल माहेश्वरी और प्रबंध संपादक श्री नारायण चौहान ने भेंट किया ।इस अवसर पर क्षेत्र कार्यवाह अशोकजी अग्रवाल,प्रांत संघचालक डा.प्रकाश जी शास्त्री, प्रांत कार्यवाह श्री विनीत जी नवाथे सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि देवपुत्र का यह संघपरिचय अंक पौने दो लाख की संख्या में देशभर में वितरित हो रहा है।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजनानुसार सम्राट विक्रमादित्य भवन, प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र, उज्जैन में संगीत विषय की अखिल भारतीय बैठक आयोजित की जा रही है l दिनांक 4 दिसंबर, 2025 को रात्रिकालीन सूचना एवं परिचय सत्र संपन्न हुआ l इस अवसर पर संगीत विषय के प्रभारी एवं उत्तर (पूर्व एवं पश्चिम) के क्षेत्र संगठन मंत्री द्वय मा डोमेश्वर जी साहू एवं मा राम मनोहर जी ने परिचय प्राप्त किया l संचालन श्री विनोद जी द्विवेदी, अखिल भारतीय संयोजक,संगीत विषय ने किया l श्री महेश गुप्ता, महाप्रबंधक ने सूचनाएं दी l इस अवसर पर डॉ. रविंद्र शर्मा, प्रशिक्षण निदेशक मालवा प्रांत एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों, प्रांतों से आए संयोजक गण उपस्थित रहे l
विद्या भारती मालवा 🚩 🚩🚩सरस्वती विहार मंदसौर 🚩🚩 सैनिक स्कूल मंदसौर में हुआ भव्य वर्दी सेरेमनी का आयोजन ✨ सैनिक स्कूल मंदसौर में सोमवार 06/10/25 को भव्य *वर्दी सेरेमनी* का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से किया गया। इसके उपरांत सैनिक विद्यालय की स्थापना (2022) से अब तक की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण संस्थान के प्रबंधक महोदय श्री सुनील जी शर्मा द्वारा वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से किया गया। ✨ वर्दी वितरण व शपथ ग्रहण: इस अवसर पर कक्षा 6 के नवीन सैन्य छात्रों को कार्यक्रम में उपस्थित महानुभावों द्वारा पूरे सम्मान से साथ कैप पहनाई गई इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने उन्हें सैनिक जीवन के शुरुआत की शपथ दिलाई। यह क्षण उपस्थित कैडेट्स, अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों के लिए अत्यंत गर्व का रहा। ✨ सांस्कृतिक कार्यक्रम "कैडेट्स ने अपनी मधुर वाणी और सुरों की संगति से समूह गीत प्रस्तुत किया, जिसकी गूंज से पूरा सभागार भावविभोर हो उठा। इसके बाद मंच पर सजीव अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत की गई नाटिका ने न केवल सभी का मनोरंजन किया बल्कि उसमें छिपे संदेश ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह में नई ऊर्जा का संचार करते हुए वातावरण को और भी गरिमामयी एवं प्रेरणादायी बना दिया।" ✨ मुख्य अतिथि का उद्बोधन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री रविन्द्र जी कान्हेरे( अध्यक्ष - विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान) ने अपने प्रभावशाली संबोधन में कहा — “सैनिक स्कूल कैडेट्स को हर प्रकार की ट्रेनिंग प्रदान करता है। हमारे देश में आज सैटेलाइट, मिसाइल, हथियार, पनडुब्बियाँ, अर्जुन टैंक और ब्रह्मोस जैसी अत्याधुनिक प्रणालियाँ तैयार की जा रही हैं। हमारे कैडेट्स सीधे थलसेना, वायुसेना और जलसेना में योगदान कर सकते हैं। आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है और हमें एक सशक्त भारत बनाना है। हमारी सेना लोकतांत्रिक आदेशों का पालन करती है और डटकर हर चुनौती का सामना करती है। आप सभी भारत माता के सपूत हैं, तन-मन-धन से पढ़ाई करें और जो सीखें उसे राष्ट्रहित में पूर्ण रूप से समर्पित करें। ‘तेरा वैभव अमर रहे हे माँ’ — इस संकल्प को हमें पूरा करना है।” ✨ अध्यक्षीय आशीर्वचन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय श्री प्रकाश जी धनगर (सह मंत्री विद्या भारती मध्य क्षेत्र, अध्यक्ष - भारतीय आदर्श शिक्षण समिति) ने अपने अध्यक्षीय आशीर्वचन में कहा — “हम चाहे किसी भी क्षेत्र में जाएं, वहां अपने कार्य को पूरी तन्मयता और निष्ठा से पूर्ण करना चाहिए। हम शक्ति की आराधना करते हैं क्योंकि हमें देशवासियों की रक्षा के लिए शक्तिशाली बनना आवश्यक है। हमारे सभी देवी-देवताओं के हाथों में शस्त्र हैं, और माँ सरस्वती के हाथों में शास्त्र। यही संदेश है कि हमें ज्ञान और शक्ति दोनों में समृद्ध होना होगा। हमारे देश को शक्ति और समृद्धि की आवश्यकता है और यही आपके जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।” अंत में आभार प्रदर्शन एवं वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। ✨ इस अवसर पर विद्यालय को संचालित करने वाली भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के सचिव श्रीमान अशोक जी पारीक, संस्थान की वरिष्ठ प्राचार्या डॉ सरोज प्रसाद, सैनिक स्कूल मंदसौर के प्राचार्य श्री अविनाश जी चतुर्वेदी, प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह शिक्षण समिति अध्यक्ष श्री रविन्द्र जी सोहनी, समिति की सदस्या श्री मती वर्तिका पारिख दीदी, समिति सदस्य श्री रविन्द्र जी पांडे, सरस्वती महाविद्यालय मंदसौर की प्राचार्या डॉ योगिता सोमानी, एम पी बोर्ड प्राचार्य श्री महेश जी वप्ता, सीबीएसई विद्यालय प्रधानाचार्य श्री प्रवीण जी मिश्रा, सीबीएसई विद्यालय उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़, छात्रावास अधीक्षक श्री कमल जी गोठी, सैनिक छात्रावास अधीक्षक श्री अनिल जी भदौरिया, अकेडमिक हेड श्रीमती सीमा गुप्ता, समस्त विद्यालय परिवार, इंस्ट्रक्टर, स्थानीय कैडेट्स के अभिभावक गरिमामय उपस्थित में रहे और कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
विद्या भारती के 2027 मे होने वाले घोष शिविर, नई दिल्ली की योजना बैठक नई दिल्ली मे संपन्न हुई जिसमे संघ के अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख जगदीश प्रसाद जी, विद्या भारती के संगठन मंत्री श्री गोविन्द जी महंत, श्री राम जी अरावकर आदि के साथ मध्यक्षेत्र से श्री कैलाश जी चौधरी (धनगर )शामिल हुए।
🌹विद्या भारती मध्यक्षेत्र की शारीरिक आभासीय बैठक हुई संपन्न 🌹आज दिनांक 1 दिसंबर 2025 को मध्यक्षेत्र की शारीरिक विभाग की आभासी बैठक संपन्न हुई,जिसमें सभी प्रांतो के विभाग शारीरिक संयोजक, घोष संयोजक तथा प्रांत के संयोजक तथा सहसंयोजक शामिल हुए, बैठक में विद्या भारती मध्यक्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री श्री जितेंद्र सिंह जी परिहार उपस्थित थे तत्पश्चा विद्या भारती मध्यक्षेत्र के शारीरिक संयोजक श्री कैलाश जी धनगर ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि सभी प्रान्त के शारीरिक संयोजकों ने अपने प्रांत में चल रही शारीरिक गतिविधियों की जानकारी दी जैसे व्यायाम श्रृंखला,व्यायाम योग, क्षमता मापन,खेल तथा इन सब की प्रतियोगिता घोष अभ्यास,घोष प्रशिक्षण तथा आने वाले समय में घोष शिविर नई दिल्ली की तैयारी के संबंध में बनाई गई योजना प्रस्तुत की | क्षमता मूल्यांकन तथा शारीरिक प्रदर्शन कार्यक्रम सूर्य नमस्कार यज्ञ आदि शारीरिक गतिविधियों को विद्यालय स्तर तक प्रभावी क्रियान्वयन की योजना का संकल्प लिया | इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री जी ने क्षेत्र में चल रही शारीरिक गतिविधियों से प्रसन्नता व्यक्त की तथा शारीरिक,घोष में अपना क्षेत्र सर्वश्रेष्ठ बने ऐसा आव्हान किया गया | संचालन श्री हरपाल सिंह जी सोलंकी ने किया तत्पश्चात बैठक कल्याण मंत्र के साथसंपन्न हुई।
🌹सरस्वती विद्या मंदिर डोंगला एवं वाकणकर वेधशाला में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण एवं अवलोकन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य आदरणीय श्री सुरेश जी सोनी एवं विद्या भारती मध्यक्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय श्री अखिलेश जी मिश्रा।🌹 इस अवसर पर मैप कास्ट के डि.जी. श्री अनिल जी कोठारी, बाबा मौर्य, अध्यक्ष श्री भगवान सिंह जी पवार , सचिन श्री सत्यनारायण पुरी जी गोस्वामी, सहसचिव से अंतर सिंह जी आंजना, न्यास के सचिव श्री रमण सिंह जी सोलंकी, न्यास के सदस्य श्री नारायण सिंह जी डोडिया , प्रकल्प प्रमुख श्री घनश्याम जी रतनानी, संस्था प्राचार्य श्री राजेंद्र यादव उपस्थितथे।
विद्या भारती मध्यक्षेत्र मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की योजनानुसार स्तरानुसार शैक्षिक परिषदों की क्षेत्रीय कार्यशाला दिनांक 27 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक विद्या भारती मालवा के सम्राट विक्रमादित्य प्रशिक्षण, शैक्षिक अनुसंधान केन्द्र में आयोजित की जा रही हैl कार्यशाला का उद्घाटन सत्र विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री मा. श्री राम जी अरावकर, अखिल भारतीय महामंत्री श्री देशराज जी शर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अखिलेश जी मिश्रा एवं क्षेत्रीय मंत्री श्री जितेन्द्र सिंह जी परिहार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया l सत्र में वक्ता मा श्री राम जी एवं मा देशराज जी द्वारा शैक्षिक परिषदों के स्वरूप एवं कार्यों प्रतिभागियों से चर्चा की गई। इस अवसर पर मालवा प्रांत संगठन मंत्री श्री योगेश जी शर्मा एवं प्रांत अध्यक्ष + क्षेत्रीय सह मंत्री श्री प्रकाश जी धनगर सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे l
शैक्षिक परिषदों की कार्यशाला दिनांक 27 नवम्बर सायं से सम्राट विक्रमादित्य भवन उज्जैन में प्रारम्भ
शैक्षिक परिषदों की कार्यशाला दिनांक 27 नवम्बर सायं से ३० नवम्बर सायं तक सम्राट विक्रमादित्य भवन उज्जैन में प्रारम्भ होगी

SHRI DHAL SINGH HANWAT

सरस्वती शिशु मंदिर गढ़ाफाटक

SHREE SHYAMCHARAN SHARMA

सरस्वती शिशु मंदिर गंगानगर

MANISHA JAIN

सरस्वती शिशु मंदिर पाटन

RAKESH KUMAR SONI

सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर नैकिन

SUMAN SHUKLA

सरस्वती शिशु मंदिर पांडव नगर

DILEEP SONI

सरस्वती शिशु मंदिर पांडव नगर

ANGURICHAURASIA

सरस्वती शिशु मंदिर महाराजपुर